Former India opener Gautam Gambhir hailed MS Dhoni’s decision to serve the Indian Army saying that the former India captain’s move would motivate the youth of the country to join the armed forces. Gambhir termed Dhoni’s army stint as a ‘fantastic’ move and said it proves how much he is dedicated towards serving the nation.
महेंद्र सिंह धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर घाटी में भारतीय सेना को अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान वे एक सैनिक के सभी दायित्वों को सक्रिय रूप से निभाएंगे। वे टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट का हिस्सा हैं। इसी बीच भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान कपिल देव ने धोनी के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
#GautamGambhir #KapilDev #MSDhoni